वैभव सूर्यवंशी के IPL में शानदार शतक पर पिता का भावुक बयान,BCA अध्यक्ष व राहुल द्रविड़ को दिया श्रेय

0

Patna । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। महज 14 वर्ष की उम्र में वैभव द्वारा रचा गया यह इतिहास न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गया है।

इस अवसर पर वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के कोच श्री राहुल द्रविड़ के प्रति विशेष आभार जताया है।

वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी जी ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने वैभव के हुनर को पहचाना और लगातार उसे अवसर प्रदान करते रहे। उनकी दूरदृष्टि और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता।”

उन्होंने आगे कहा, “हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं, जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया। वैभव ने अपने खेल से दुनिया को दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छिपी है। आज बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हम सभी परिवारजन और पूरे बिहारवासी इस उपलब्धि से गर्वांवित हैं।”IMG-20250619-WA0006 वैभव सूर्यवंशी के IPL में शानदार शतक पर पिता का भावुक बयान,BCA अध्यक्ष व राहुल द्रविड़ को दिया श्रेय

वैभव के पिता ने सभी शुभचिंतकों से आशीर्वाद और समर्थन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वैभव इसी तरह अपना प्रदर्शन जारी रखे, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नाम रोशन करे और बिहार को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाता रहे। हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है और बिहार से निकलने वाली नई प्रतिभाओं के लिए एक नई राह खोल दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here