श्यामल सिन्हा U16 वनडे ट्रॉफी: सिवान को हराकर समस्तीपुर बना चैंपियन

0

पटना, 28 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला आज पटना के मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में समस्तीपुर और सिवान के बीच खेला गया। समस्तीपुर ने इस निर्णायक मुकाबले में सिवान को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

सिवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 47.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर कुल 164 रन बनाए। सिवान की बल्लेबाजी में तेज प्रताप ने 44 रन, कप्तान अंशु यादव ने 23, ऋतिक शिवाजी राज ने 22, साहिल कुमार यादव ने 14, सुजल कुमार यादव ने 16 और रोहित कुमार ने 12 रनों का योगदान दिया।IMG-20250619-WA0006 श्यामल सिन्हा U16 वनडे ट्रॉफी: सिवान को हराकर समस्तीपुर बना चैंपियन

समस्तीपुर की ओर से गेंदबाजी में अनुराग सुनील कुमार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 3 मेडन सहित 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा अंशुमन मिथलेश राज ने 2 विकेट, मनदीप कुमार ज्ञानी ने 2 विकेट और अविनाश राणा ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर ने 41.2 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी में कप्तान श्वेताम विकास कुमार ने 80 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 64 रन की उपयोगी पारी खेली। भानु प्रताप सिंह ने 19, मानस संजीव राज ने 16, रितेश कुमार जायसवाल ने 12, अविनाश राणा ने 22 और अफसर आलम ने नाबाद 18 रन बनाए।

सिवान की ओर से गेंदबाजी में ऋतिक शिवाजी राज ने 3 विकेट, रितेश कुमार बागेश्वर ने 2 विकेट और कप्तान अंशु यादव ने 1 विकेट लिया।इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सभी माननीय अतिथियों के साथ-साथ पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। उनके सान्निध्य में फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ और विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

इस जीत के साथ समस्तीपुर ने श्यामल सिन्हा अंडर-16 ट्रॉफी के 2024-25 संस्करण का खिताब अपने नाम किया और राज्य स्तरीय आयु वर्ग क्रिकेट में एक प्रभावी प्रदर्शन की मिसाल पेश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here