महिला सीनियर एवं अंडर-23 T20 ट्रॉफी 2024-25 की शानदार आगाज,टीम बी और टीम डी ने दर्ज की जीत

0

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला सीनियर एवं अंडर-23 T20 ट्रॉफी 2024-25 का आगाज़ आज मोईन-उल-हक स्टेडियम, पटना में हुआ। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें टीम बी और टीम डी ने विजयी शुरुआत की।

*पहला मुकाबला: टीम बी बनाम टीम ए*

टॉस जीतकर टीम बी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए। कप्तान यासीता सिंह ने 38 गेंदों में 5 चौकों की सहायता से 44 रन बनाए। अनुप्रिया ने 12, भाब्या ने 14 और राजलक्ष्मी ने 11 रन जोड़े।

टीम ए. की गेंदबाजी में अंशु अपूर्व 4 ओवर 27 रन एक विकेट, सृष्टि सूर्यवंशी तीन ओवर 22 रन एक विकेट, मीरा 4 ओवर 22 रन 2 विकेट और आंचल कुमारी ने 4 ओवर 19 रन 2 विकेट चटकाय।IMG-20250619-WA0006 महिला सीनियर एवं अंडर-23 T20 ट्रॉफी 2024-25 की शानदार आगाज,टीम बी और टीम डी ने दर्ज की जीत

जवाब में टीम ए 20 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। सिमरन ने 35, अंशिका राज ने 30 और सुरभि ने 24 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम जीत से दो रन दूर रह गई।

टीम बी. गेंदबाजी में पूजा कुमारी 4 ओवर एक मेडन 21 रन दो विकेट, दिव्या भारती 4 ओवर 24 रन 3 विकेट और यासीता सिंह 4 ओवर 36 रन एक विकेट।

*दूसरा मुकाबला: टीम सी बनाम टीम डी*

इस मैच में टीम सी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाए। दीपा कुमारी ने 40 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। कोमल कुमारी ने 33, आर्या सेठ ने 23 और ममता कुमारी ने 20 रनों का योगदान दिया।

टीम डी. की गेंदबाजी में कोमल कुमारी 4 ओवर 24 रन एक विकेट, ऋषिका किंजल 4 ओवर 16 रन एक विकेट, निक्की कुमारी 4 ओवर 26 रन 2 विकेट और शोभना साकेत 4 ओवर 31 रन 2 विकेट

जवाबी पारी में टीम डी ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। प्रीति कुमारी ने 48 गेंदों में 12 चौकों के साथ 73 रन की पारी खेली। शोभना साकेत ने 32 और निक्की कुमारी ने 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

टीम सी. की गेंदबाजी में कप्तान आर्य सेठ 4 ओवर 32 रन एक विकेट और अनम सहाय 4 ओवर 17 रन एक विकेट।दोनों मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया, जिससे आगामी मैचों के प्रति उत्साह और बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here