पटना, 3 जुलाई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 4 जुलाई यानी शुक्रवार को आयोजित होने वाले कासा पिकोला क्रिकेट गुरु सम्मान समारोह फॉर अवधेश शर्मा स्मृति अवार्ड की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी देते हुए कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश शर्मा और माई कैरियर व्यू के एमडी सुनील कुमार ने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने 25वें सालगिरह को ऐतिहासिक रूप में मनाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में पहले प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल का आयोजन किया जिसमें चार आयु वर्गों में मैचों का आयोजन किया गया। खिलाड़ी के बाद अब उनके गुरु को भी सम्मान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में और ढेर सारे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन इन कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पुराने साथियों का पूरा साथ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में क्रिकेट प्रशिक्षकों के साथ-साथ खेल पत्रकारों समेत कुछ प्लेयरों और संस्था को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले पुराने व नये सहयोगियों को भी सम्मानित किया जायेगा।