सीतामढ़ी: जानकी स्टेडियम डुमरा में खेल विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार के नेतृत्व मे जानकी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया इस अवसार पर प्रो, नीरज जीएम एडमिन बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं श्री मनोज कुमार सिंह चेयरमैन sdca के द्वारा खेल पदाधिकारी सीतामढ़ी md इस्लाम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
बिहार सरकार के खेल विभाग की यह टीम संजय कुमार के नेतृत्व में जानकी स्टेडियम सीतामढ़ी के प्रस्तावित निर्माण कार्य क्रिकेट मैदान के रस्थापनाख रखाव समुचित पानी की व्यवस्था हेतु रेनगन फ्लड लाइट ग्राउंड इक्यूपमेंट प्लेयर ड्रेसिंग रूम सह vip पवेलियन बाउंड्री फेंसिंग एवं साईट स्क्रीन इत्यादि के उपलब्धि/उपस्थापना हेतु विभाग के अभियंताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जिस सम्बन्ध मे प्रोफेसर नीरज सिंह जीएम एडमिन बिहार क्रिकेट संघ ने सुझाव दिया।
उल्लेखनीय है कि यह टीम माननीय सांसद श्री देवेश चन्द्र ठाकुर के सुझाव पर खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी राजेन्द्र तथा बिहार सरकार के खेल सचिव श्री महेंद्र कुमार के निर्देश पर आई थी और सांसद महोदय के अनुशंसा पर ग्राउंड lawling ग्रास डाफिंग तथा केंद्र विकेट के टॉप ड्रेसिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। जानकी स्टेडियम के दक्षिण दिशा में निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यामशाला के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद विवेक मिश्रा राजीव नंदन सिंह पिच क्यूरेटर खेल कार्यालय से मनोज कुमार रागिनी कुमारी रघुनंदन कुमार जे ई रोहित कुमार उपस्थित थे।