पटना में गूंजा गतका का जयघोष, 320 खिलाड़ियों ने दिखाई मार्शल कौशल की चमक

0

पटना। पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट ‘गतका’ को बढ़ावा देने और आगामी 9वीं नेशनल चैंपियनशिप के लिए राज्य स्तरीय टीम के चयन के उद्देश्य से सोमवार को राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर स्थित खेल भवन में 4th बिहार स्टेट गतका चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन हुआ। बिहार के सभी जिलों से आए 320 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। पूरा स्टेडियम तालियों की गूंज और जयघोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट जगजीत सिंह, अरवल के पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट ओमप्रकाश सोनू, जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा, अररिया से वार्ड पार्षद नीतू, डॉ. आशुतोष त्रिवेदी, आफताब खान और संजय सिंह मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इसे बिहार की सांस्कृतिक विरासत और आत्मरक्षा कला का संगम बताया।IMG-20250626-WA0001-scaled पटना में गूंजा गतका का जयघोष, 320 खिलाड़ियों ने दिखाई मार्शल कौशल की चमक

प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भागलपुर दूसरे और गया तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर प्रेसिडेंट जगजीत सिंह ने कहा, “बिहार के युवाओं में जबरदस्त ऊर्जा और प्रतिभा है। हम उन्हें सिर्फ मंच नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पहचान का अवसर दे रहे हैं।” वहीं वार्ड पार्षद नीतू ने कहा, “बेटियों और बेटों का पारंपरिक युद्धकला में पारंगत होना सामाजिक बदलाव और आत्मरक्षा दोनों के लिए प्रेरणादायक है।” संजय सिंह ने कहा, “बिहार की टीम नेशनल लेवल पर इतिहास रचेगी। हमारी तैयारी और जोश पूरी तरह तैयार है।”IMG-20250619-WA0006 पटना में गूंजा गतका का जयघोष, 320 खिलाड़ियों ने दिखाई मार्शल कौशल की चमक

इस प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ युवाओं में आत्मरक्षा की भावना को बल मिला, बल्कि पारंपरिक खेलों के प्रति आकर्षण भी बढ़ा। प्रतियोगिता के समापन पर विजयी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं का चयन अब 9वीं नेशनल गतका चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है। खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और गर्व साफ झलक रहा था।

गौरतलब है कि बीते मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बोधगया में आयोजित गतका स्पर्धा में भी बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 पदक जीते थे। इनमें अंशु ने रजत, जबकि आकाश कुमार शर्मा, सक्षम सुजीत पांडेय, सुशांत कुमार, आनंद सगूड, कोमल जैन, अदिती राज, अंशिका और अनन्या ने कांस्य पदक अपने नाम किए थे। इन खिलाड़ियों को जसबीर सिंह, बलराज सिंह और सुरज कुमार शर्मा जैसे अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन प्राप्त था। उस प्रदर्शन के बाद से ही राज्य में गतका के प्रति उत्साह में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here