Khelbihar.com

Patna:आईआईटी पटना में चल रहे एनुअल स्पोट्रस्ट फेस्ट इन्फिनिटो 2019 के अंतर्गत चल रहे क्रिकेट मैच में शुक्रवार को खेले गए प्रथम मैच में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया ने एनएसएफटी बिहटा को 84 रनों से तथा दूसरे मैच में आईआईटी पटना(A) ने एन आई एफ टी पटना को 8 विकेट से पराजित कर दिया।

पहले मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया कि टीम 6 विकेट खो कर 112 रह बनाए जिसमे एम.डी फैज़ल 38 रन,रंजन राज 19 रन,गेंदबाजी करते हुए एनएसएफटी बिहटा के विशाल 2,रंजन 2, , 112 रनों के जबाब में एनएसएफटी बिहटा की टीम सिर्फ 8 विकेट खो कर 28 रन ही बना सकी, जिसमे शर्मा 11 रन,गेंदबाजी में अमरजीत 2,अभिनव 2, विकेट लिए।

IMG-20191018-WA0038-1024x768 एनुअल स्पोट्रस्ट फेस्ट इन्फिनिटो क्रिकेट:-मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया और आईआईटी पटना(A) जीती।

दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए एन आई एफ टी पटना ने 13.1 ओवर में 56 रन बनाया, जिसमे कुंदन 14,विमलेश 19 रन तथा गेंदबाजी में आईआईटी पटना के सन्नी 3,प्रकाश 1,विकाश 1 तथा अनुज 1 विकेट लिए।57 रनों के लक्ष्य को आईआईटी पटना 9 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया,जिसमे अनुज नाबाद 20* अमर राज नाबाद 16* रन बनाए,गेंदबाजी में शिवांक 2 विकेट लिए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here