Khelbihar.com

ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को क्रिकेट मैच के दौरान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मैदान पर ड्रिंक्स ले जाकर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि प्रधानमंत्री अभी वॉटर बॉय की ड्यूटी पर हैं।

EHpR8KjUwAE2Vs_?format=jpg&name=360x360 ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बीच मैदान में ड्रिंक लेकर पहुँचे, देखते रह गए खिलाड़ी
EHpR8KeU0AEI-Yq?format=jpg&name=360x360 ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बीच मैदान में ड्रिंक लेकर पहुँचे, देखते रह गए खिलाड़ी
EHpR8KjU8AE4jZP?format=jpg&name=360x360 ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बीच मैदान में ड्रिंक लेकर पहुँचे, देखते रह गए खिलाड़ी
EHpR8KkU0AAle0u?format=jpg&name=360x360 ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बीच मैदान में ड्रिंक लेकर पहुँचे, देखते रह गए खिलाड़ी

मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर हो रहा था। यहां श्रीलंका और प्रधानमंत्री इलेवन के बीच टी-20 वॉर्मअप मैच खेला जा रहा था। मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनियल फालिन्स ने श्रीलंका के दासुन सनाका को आउट किया था, तभी मॉरिसन खिलाड़ियों के लिए हाथ में ड्रिंक्स के केन लेकर मैदान पर पहुंच गए।श्रीलंकाई टीम 3 टी-20 की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों के बीच पहला मैच रविवार को एडिलेड में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here