Khelbihar.com

बक्सर: बक्सर जिला क्रिकेट संघ की बार्षिक आमसभा रविवार को जायसवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ,इसमें जिला संघ के पदाधिकारियों सहित 27 पंजीकृत क्लबो के सदस्य भी शामिल हुई,

जिला सचिव ने पिछले सत्र के जिला लीग और इस सत्र के लीग को लेकर खर्ज आय व्वय के बारे में बताया, आगामी जिला लीग में इस बार 65 मैच खेले जाएगा।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुछ मैच बक्सर जिला मैदान में तथा राज हाई स्कूल डुमराव में होगा। आगामी सत्र के लीग 12 नवम्बर से शुरु किया जाएगा। डुमरांव में जिला क्रिकेट के लिए संयोजक नरेन्द्रनाथ ओझा,को बनाया गया है। सभी 27 क्लब के 66 मैच खेले जाएंगे।। प्रत्येक मैच 40-40 ओवर के होंगें।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here