Khelbihar.com

Patna:बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट महिला टी-20 में बिहार महिला टीम की एक और हार,बिहार की जीता भी नही है लेकिन यह हार इसलिए चर्चा में है क्योंकि त्रिपुरा के खिलाफ बिहार सिर्फ 24 रन पर ऑल आउट हो गई।।

पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाएं जिसमे निकिता देबनाथ 17 रन,अम्बिका देबनाथ 7 रन,शिउली चक्रबर्ती 4 रन,पूजा पॉल 6 ,पूजा दास नाबाद 5 रन और सुरवी रॉय नाबाद 29 रन बनाए, गेंदबाजी में बिहार के अपूर्वा कुमारी 2 ,सीखा सिंह,प्रियंका और नवेदिता को 1-1 विकेट मिला।

110 रनों के जबाब में बिहार की टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 24 रन पर सिमट गई,प्रियंका कुमारी सबसे ज्यादा 7 रन बनाए बाकी सभी खिलाडी 1 या 2 रन बनाकर आउट हो गए।।गेंदबाजी करते हुए त्रिपुरा के ओर से मम्पी देबनाथ ने 4 विकेट तथा ममन दास 2 विकेट लिए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here