Khelbihar.com

Motihari: SGFI अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में आज दिनांक 15-11-19 को ग्राउंड-1 के मैच में एकतरफा मुकाबले में खगड़िया ने लखीसराय को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए लखीसराय की टीम खगड़िया के गेंदबाज और मैच के मैन ऑफ द मैच।

आनंद के 4 और कार्तिकेश के 2 विकेट के बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 60 रन ही बना सकी।लखीसराय के तरफ से रितिक 16रन और अनुराग 11 रन ही दहाई अंक में प्रवेश कर सके।खगड़िया की टीम निर्धारित लक्ष्य 11 वे ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।खगड़िया के तरफ से बल्लेबाज विश्वजीत ने शानदार 35 और अमन ने 13 रन बनाए।लखीसराय के तरफ से विप्रोदास औए सचिन ने 1-1 विकेट लिया।मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के अम्पायर राजीव कमल मिश्रा(बक्सर) और रविकुमार(मुजफ्फरपुर) ने निभाई।

ग्राउंड-2 के दूसरे मैच में जमुई ने कैमूर को 6 विकेट से पराजित कर दिया।टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए कैमूर की टीम 19 वे ओवर में 74 रन पर ही सिमट गई,जिसमे प्रिंस ने 29 रन का योगदान किया।कैमूर के तरफ से बादल और सादाब ने 3-3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर की टीम ने 17 वे ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

जमुई के तरफ से मैन ऑफ द मैच प्रिंस कुणाल सिंह(17 रन और 1विकेट),सुदर्शन ने नाबाद 20रन और राहुल ने 19 रन का योगदान किया।कैमूर के तरफ से गेंदबाज प्रिंस, विक्रम और शाहनवाज ने 1-1 विकेट लिए।मैच में अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल ग्रेड ए के अम्पायर वेदप्रकाश(पू.चम्पारण) और जितेंद्र राय(वैशाली) रहे।स्कोरर की भूमिका में हर्षित राज रहे।

ग्राउंड-3 के दूसरे मैच में रोमांचक मुकाबले में गया ने भोजपुर को 3 विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भोजपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 63 रन ही बना सकी।भोजपुर के एकमात्र बल्लेबाज अविनाश गौतम 17 रन ही दहाई का स्कोर पार कर सके।गया के तरफ मैच के मैन ऑफ द मैच गेंदबाज मो. ताबीज ने 4 और आनंद ने 3 विकेट चटकाए।इस छोटे से लक्ष्य को भी पाने के लिए गया कि टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा।बल्लेबाज चितरंजन के 12 और राहुल के 14 रन के बदौलत गया कि टीम ने लक्ष्य को 18 वे ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।भोजपुर के तरफ से गेंदबाजी में नितेश ने 3 विकेट चटकाए।मैच में स्टेट पाई पैनल के मो.कुदुस(पू.चम्पारण) और राजेश कुमार यादव(गोपालगंज) ने अम्पायर की भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here