Khelbihar.com

Begusrai: बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का अंतिम लीग मैच बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और गढ़हरा के बीच खेला गया ।।

बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में बेगूसराय नगर क्लब की की टीम 301 रन पर सिमट गई बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से संजीव रंजन ने 70 रन भानु ने 68 रन दिलजीत 39 रन दानिश 38 रन विनीत 28 शुभम 24 रन बनाए बनाए गढ़हरा की ओर से रवि 2 विकेट सुमित ने 2 विकेट और सुरेंद्र ने 2 विकेट प्राप्त किया इसके जवाब में उतरी गढ़हरा की टीम 32 ओवर में 131 रन पर सिमट गई गढ़हरा की ओर से मृत्युंजय 58 रन ओर सुरेंद्र 13 रन बनाए बेगूसराय क्लब की ओर से विनीत 4 विकेट भानु ने 3 विकेट संदीप संजीव और सनोज ने 1-1-1-1 विकेट प्राप्त किया ।

इसके उपरांत बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने गरारा को 170 रनों से पराजित किया इस अंतिम लीग मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भाजपा जिला मंत्री कुंदन भारती मोहम्मद रब्बान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया इस मैच के मुख्य एंपायर प्रह्लाद कुमार और चंदन कुमार थे मुख्य स्कोरर निधि कुमार थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here