Khelbihar.com

Bhagalpur: SGFI अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट जो भागलपुर जिला में आयोजित किया गया है,मंगलवार को दोपहर के मैच में भागलपुर तथा सीतामढ़ी के बीच ग्राउंड 1 पर खेला गया जिसमें भागलपुर ने सीतामढ़ी को 10 विकेट से हरा दिया।।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम 10.5 ओवर में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई,जिसमे सागर राय 14 और सत्यम 14 रन बनाए,गेंदबाजी में आदर्श ने 4 रन देकर 6 विकेट लिए,नितेश 2 ,आर्यन और सत्यजीत को 1-1 विकेट मिला।। 41 रनों के लक्ष्य को भागलपुर की टीम बिना विकेट खोये जीत दर्ज कर ली,सत्यजीत आदित्य 21,दीपक 15 रन बनाए।।

ग्राउंड-2 पर भोजपुर ने दरभंगा को 1 विकेट से हराया, टॉस जीतकर दरभंगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन 7 विकेट पर बनाए जिसमे साहिल राज 31 रन,सौरभ कुमार 28 रन,गेंदबाजी के गुलसन 2,शाहबाद,रोहित,अभिषेक नंदन,और रौशन सिंह को 1-1 विकेट मिला।।

भोजपुर की टीम 118 रन 9 विकेट पर बनाकर जीत लिया,जिसमे रोहित कुमार सिंह 38 रन,अभिषेक नंदन 19 रन,बनाए,गेंदबाजी में असरफ 3,आदित्य चौधरी ,सुभम,साहिल राज,राजकुमार 1-1 विकेट मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here