Khelbihar.com

Lakhisrai:रविवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ मैदान पर लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला लीग मैच का शुभारंभ हुआ। जिला लीग के उद्घाटन मैच में वीर हनुमान क्रिकेट क्लब लखीसराय को पीरी बाजार क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट से पराजित कर दिया।

वीर हनुमान क्रिकेट क्लब लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाया। इसमें सुशांत कुमार ने चार चौके व एक छक्के की मदद से 32 गेंद में 25 रन बनाया। रंजन कुमार ने दो चौके एवं दो छक्के की मदद से 24 गेंद पर 24 रन एवं टीम के कप्तान नीरज ने दो चौके व एक छक्के की मदद से 36 गेंद पर 22 रन बनाया। पीरी बाजार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिक आर्य ने छह ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट एवं अभिषेक ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 23 रन देकर दो विकेट लिया।

जवाबी पाली खेलने उतरी पीरी बाजार क्रिकेट क्लब टीम ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट खोकर 138 रन बनाकर वीर हनुमान क्रिकेट क्लब लखीसराय को तीन रनों से पराजित कर दिया। पीरी बाजार क्रिकेट क्लब की ओर से सत्यम ने 30 रन एवं अनिक आर्य ने 19 रन बनाए। अनिक आर्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बीरबल हनुमान क्रिकेट क्लब लखीसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुष्कर ने पांच ओवर में एक मेडन रखते हुए 25 रन देकर तीन विकेट एवं मणिकांत ने पांच ओवर में एक मेडन रखते हुए 14 रन देकर दो विकेट लिया।

अंपायर की भूमिका अमर व सतेंद्र मिश्रा ने निभाई। जबकि स्कोरर निखिल राज मधुकर व गौतम एवं कमेंटेटर की भूमिका प्रणव ने निभाई। इससे पूर्व जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन बीसीए के सचिव संजय कुमार सिंह, पूर्व सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष रंजन, जिला प्रतिनिधि संजय सिंह, एलडीसीए के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल आदि ने फीता काटकर किया। लीग मैच को सफल बनाने में एलडीसीए के जिला सचिव अरविद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, राधेश्याम सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here