Khelbihar.com

Gaya:गया कॉलेज खेल परिसर में आज का मुकाबला A डिवीज़न विष्णु सिंह गया जिला क्रिकेट लीग में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी और यंगेस्टर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगेस्टर क्रिकेट क्लब की टीम 90रन पर ऑल आउट हो गयी जाहिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 22रन देकर 4विकेट लिये .

जबाबी पारी खेलते हुए अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की टीम पतझड़ की तरह गिरते हुए विकेटो के बीच 3विकेट से मैच जीत लिया जे पी ने शानदार 53रन की पारी खेली यंगेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से ताबिश मासूम नए शानदार गेंदबाजी करते हुए 26रन देकर 4विकेट लिये।

वही रसल्पुर मैदान पर B डिवीज़न के मैंच में नौरंगा क्रिकेट क्लब ने रेयान क्रिकेट अकादमी को 122रन से हराया नौरंगा क्रिकेट क्लब के प्लेयर शुभल यादव ने 91रन बनाने के साथ 5विकेट भी प्राप्त किया.

वही बाजार समिति मैदान पर B डिवीज़न के मैंच में इन्दल क्रिकेट क्लब ने बालमुकुन्द क्रिकेट अकादमी को47रन से हराया इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यछ संजय सिंह चुन्नू सचिव पुलस्कर सिंह संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा एस नियाजउद्दीण शैलेश विद्यार्थी अमित सिंह प्रियंकर कुमार असद शाहीन अशोक यादव पंकज जी मनोज यादव आदी मौजुद थे इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार सिंह ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here