Khelbihar.com

Gaya: गया कॉलेज खेल परिसर में आज का मुकाबला ए डिवीजन विष्णु सिंह गया क्रिकेट लीग में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी और रविंद्र क्रिकेट एकेडमी तरमा बीच खेला गया

अरुणेदय क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 155/9 बनाएं जाहिद खान ने शानदार 30 रनों की पारी खेली‌ और गेंदबाजी करते हुए रविंद्र क्रिकेट एकेडमी की ओर से शिवम ने 7औवर में 23 देकर 4 विकेट लिया बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र क्रिकेट एकेडमी ने 124/10 बनाएं इश्क ने 50 रनों की पारी और गेंदबाजी करते हुए जाहिद खान ने 7ओवर में 13 देखकर 2 विकेट लिया इस तरह अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने या मैच 31 रनों से जीत लिया ।

इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ चुन्नू, सचिव पुलष्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिंहा, अरशद शाहीन, कन्वेनर रजनीकांत, शैलेश कुमार, विमल कुमार, इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here