khelbihar.com

पटना: बीसीसीआई के द्वारा आयोजित रणजी ट्राफी में बिहार का पहला मैच मोईनुल हक़ स्टेडियम में 9 दिसंबर से प्रारंभ होगा. इस मैच के लिए बीसीए के द्वारा पूरी तैयारी की गयी है . इस मैच के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री बिहार सरकार श्री मंगल पाण्डेय , श्री प्रमोद कुमार और  बीसीसीआई  के जी एम (क्रिकेट आपरेशन) मि. सबा करीम की उपस्थित रहेंगे.


इसके अलावा बीसीए के कमेटी ऑफ़ मनेजमेंट के सभी सदस्यों  के साथ साथ सभी जिला  के सचिव और अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.  बीसीए के सचिव संजय कुमार ने बताया की सुबह 8.30 में टॉस के बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के बाद , दोनों टीम के खिलाडियों के द्वारा राष्ट्रीयगाण का कार्यक्रम है. जबकि मैच सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा.
 निवेदन पूर्वक कहना है इस अवसर के कवरेज के लिए छायाकार और सवाददाता महोदय को सुबह 8 बजे भेजने की कृपा की जाय.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here