Khelbihar.com

Gaya:गया कॉलेज,गया के खेल परिसर प्रांगण में मंगलवार को सुबह मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित और तिरंगा अंदाज़ में बने गुब्बारे उड़ा कर कर मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के प्रभारी कुलसचिव प्रो.(डॉ)एसएनपी यादव ने किया।क्रिकेट पीच के ऊपर नारियल तोड़ कर मैच शुभारंभ किया गया। क्रिकेट उद्घाटन मैच ए.एम कॉलेज,गया और मिर्ज़ा ग़ालिब महाविद्यालय, गया के बीच में हुआ, जिसमें मिर्ज़ा ग़ालिब महाविद्यालय ने विजय हासिल कियाl

IMG-20191210-WA0013-1024x475 गया में मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता रंगारंग आगाज़,मिर्ज़ा ग़ालिब टीम जीती।

अगले चार दिन तक चलने वाले प्रतियोगिता में कुल छः कॉलेज गया कॉलेज,गया,मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज,गया,एस.एन सिन्हा कॉलेज,जहानाबाद,एस.एन सिन्हा कॉलेज,औरंगाबाद,एस.एस कॉलेज,जहानाबाद,ए.एम कॉलेज,गया हिस्सा ले रही है।


टॉस जीतकर ए.एम कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए
20 ओवर में 118 पर 8 विकेट खोकर मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज को 119 का लक्ष्य दिया।जिसमें शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए छात्र रवि बज़ ने 48 गेंदों में 53 रन 8 चौके की मदद से बनाया।वही विपक्ष टीम के शुभम कुमार लेगी ने 4 ओवर में 17 रन लेकर 3 विकेट हासिल किया।


खेल-कूद प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि लक्ष्य का पीछा
करते हुए मिर्ज़ा ग़ालिब ने उम्दा प्रदर्शन किया और 16.3 ओवर में 121 पर 8 विकेट खोकर जीत हासिल किया।जिसमें सोहेब खान ने 29 गेंदों में 44 रन 3 चौके व 3 छकों के मदद से बनाया।वही अंकित कुमार ने 2 ओवर 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।


मौके पर गया कॉलेज, गया के प्राचार्य दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष होने से खिलाड़ियों की योग्यता का प्रदर्शन देखने को मिलता है।इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
निर्णायक मंडल के रूप में गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ़ चुन्नू,,कमल किशोर प्रसाद,विनय कुमार,मनोज,कुमार,मुकेश कुमार,दीपक मौजूद रहे।


इस अवसर पर खेलकूद अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार सिंह,प्रो.
विजय कुमार वर्मा, प्रो. आरकेपी यादव,प्रो. शशिरंजन रस्तोगी,अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ के.के नारायण,प्रो. अभिषेक कुमार,प्रो. अमरजीत कुमार,प्रो. सत्येंद्र कुमार,नीरज सिंह,राजीवरंजन,अश्विनी कुमार,रजनीकांत,गौरव, विशाल सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here