Khelbihar.com

Jahanbaad: जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा COM की आयोजित की गई जिसमे चल रहे क्रिकेट लीग में क्वाटर फाइनल से दो दिवसीय डेज मैच करवाने पे चर्चा हुई और सभी क्लब सचिव एवं अध्यक्ष की सहमति से ये निर्णय लिया गया कि लीग के क्वार्टर फाइनल से दो दिवसीय डेज मैच का आयोजन होगा ताकि खिलाड़ी और निखर कर आये।

इसके अलावा बैठक में सर्व सहमति से ये निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद जो कि संजय जी के BCA सचिव बन्ने के उपरांत स्वतः रिक्त हो गया है अतः जल्द से जल्द चुनाव के द्वारा नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाय।
बैठक में जिला संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह,संयुक्त सचिव कासिफ राजा ककवी,Treasurer अनवर हुसैन,Club Representative Rajiv Kumar ,Tabish Hussain Aur Rashid .
एवं समस्त जिला क्लब सचिव संग अध्यक्ष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here