Khelbihar.com

पटना। एक के कौशिक के  शानदार शतक के  बदौलत चंडीगढ़ पहली पारी में बिहार के खिलाफ पांच विकेट पर 274 का स्कोर खड़ा कर चूका है. बिहार के आशुतोष अमन ने चार विकेट लिए. क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 16, चंडीगढ़ में बिहार का रणजी ट्राफी में दूसरा मैच बिहार और चंडीगढ़ के बीच चल रहा है . इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और चंडीगढ़ को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया.

चंडीगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अर्शलान खान 51, शिवम् भांवरी एक रन, मनन बोहरा 41, उदय कौल शून्य और रमण बिश्नोई ने पांच रन बना कर आउट हुए. पहले दिन की समाप्ति पर ए के कौशिक 106 और बिपुल शर्मा 63 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

बिहार की ओर से आशुतोष अमन ने 4 और शशि शेखर ने एक विकेट प्राप्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here