बीसीए पर महिला खिलाड़ी ने लगाया सर्मनाक आरोप,देखे वीडियो।।

0

Khelbihar.Com।पटना।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की करनी अब धीरे-धीरे सबके सामने आने लगी है ,दरअसल जबसे न्यूज़ -18 इंडिया टीवी न्यूज चैनल ने क्लीन बोल्ड ऑपरेशन चलाया था तभी से बिहार सहित अन्य राज्यो के अधिकारियों को पैसे लेकर टीम में जगह देने की बात करते दिखया गया था , आपको बता दे कि इस क्लीन बोल्ड में बिहार के कुछ अधिकारियों को पैसे लेकर रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में जगह दिलाने की बात करते टीवी चैनल पर दिखाया गया था ,हालाकि इसके तुरंत बाद बीसीए अध्यक्ष ने उन सभी को पद मुक्त कर दिया था।

लेकिन दिन पर दिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के गलत कामो की खबरें निकलने लगी है । अब एक बार फिर न्यूज़-18 इंडिया से महिला खिलाडी ने बीसीए के अधिकारियों पर आरोप लगया है कि सिलेक्शन के लिए लड़कियों से पैसे या 2 दिन विस्तर शेयर करने को कहते है तभी वह आगे खेल सकती है इस बात को लेकर डिसपी तक बात बहुच चुकी है और जिनपर महिला खिलाड़ी आरोप लगा रही है उन पर एफआईआर भी दर्ज है ।
यह पूरी खबर न्यूज़-18 इंडिया के इस वीडियो से पता चलता है :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here