Khelbihar.com

Patna:कृष्णा पटेल ने रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा के सन्यास लेने वाली फैसले की सराहना करते हुए दी बधाई । बीसीए मीडिया कमेटी के पूर्व सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर कृष्णा पटेल ने रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा द्वारा प्रथम क्रिकेट श्रेणी से सन्यास लेने वाली फैसले की सराहना करते हुए पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी.

और कहां की आशीष सिन्हा जी का यह फैसला साहसिक और बेहद सराहनीय है बिहार और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन सहित अंडर 16 भारतीय टीम 2006- 2007 का हिस्सा रहे और क्रिकेट में दी गई इनकी योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने 90 गेंदों पर ताबड़तोड़ 279 रन की पारी खेली थी इस धाकड़ विकेटकीपर- बल्लेबाज की जितनी सराहना की जाए वह कम होगा जिनका नाम आज भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है जो बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है अफसोस.

इस बात की है कि जिस समय यह खिलाड़ी प्रचंड फॉर्म में चल रहे थे और इनके भविष्य का सबसे गोल्डन पीरियड था उस दरमियान बिहार क्रिकेट में काला बादल छाया हुआ था जिसका खामियाजा सबसे अधिक इस प्रतिभाशाली धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को झेलना पड़ा नहीं तो आज अपनी प्रतिभा के बल पर कहीं ना कहीं भारतीय टीम का हिस्सा होते और इस जांबाज खिलाड़ी के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज होती जो हम बिहारवासियों के लिए बेहद गर्व की बात होती लेकिन खुशी इस बात की है कि इस जांबाज खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी इनसे अन्य युवा वर्ग के खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए की” लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती

•••••••कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती••••••” मैं आशीष सिन्हा जी से आग्रह करूंगा कि क्रिकेट के क्षेत्र में दूसरी पारी की शुरुआत करें और खेल व खिलाड़ियों से जुड़कर क्रिकेट में ही अपना अहम योगदान देते हुए युवा खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण में हाथ बटाए और बिहार क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान हमेशा देते रहें जिससे खेल और खिलाड़ियों का विकास हो सके । क्रिकेट में इनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा के प्रति मैं कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here