Khelbihar.com

Araria: अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित भागीरथी गंगा ट्रॉफी का 29 वा जिला क्रिकेट लीग मैच का पहला मैच गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब में यंग टाउन क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया.

टॉस गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की पूरी टीम28 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल ऑउट जिसमें कप्तान आमिर हुसैन ने 43 रन साकिब ने 19 इमरान ने 17 रन बनाए यंग टाउन के गेंदबाज सनाउड 6 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए वही एकराम ने 2 विकेट लिए वहीं बल्लेबाजी करने उतरी यंग टाउन के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 25 ओवर में 120 रन ही बना सके और पूरी टीम पवेलियन लौट गई जिसमें अफरोज ने 31 रन और आफताब ने 19 रन बनाए.

IMG-20191218-WA0018-1024x472 अररिया जिला लीग का शानदार आगाज़,गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब जीती।
IMG-20191218-WA0021-472x1024 अररिया जिला लीग का शानदार आगाज़,गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब जीती।

गुड मॉर्निंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुसद्दी हुसैन ने 4 विकेट और टीपू अली ने चार विकेट लिए मैच के निर्णायक स्टेट पैनल अंपायर अनिल राठौड़, और तनवीर आलम थे वही मैच के स्कोर विकी थे, आज की ओपनिंग मैच के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम विशेष अतिथि काली मंदिर के साधक नानू दा, शिक्षाविद मोहम्मद मोहसिन साहब थे, मैं शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों के परिचय के बाद बैलून उड़ाकर मैच के शुभारंभ की .

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से अपने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, उपाध्यक्ष मनोज बढ़ेडिया, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता गुप्ता, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह गुप्ता, सत्येंद्रनाथ शरण, बासु दा, दिलीप कुमार झा, चांद आजमी, मासूम रजा, वार्ड पार्षद सुमित आनंद, जयप्रकाश जयसवाल, व्हिस्की, जब्बार आलम, विजय श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, ग्राउंड्स मैन राजेश आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here