Khelbihar.com

Begusrai:बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह और रचियाही के बीच खेला गया बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 221 रनों का लक्ष्य दिया.

बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह की ओर से राहुल ने 53 रन युवराज ने 30 रन और अभिषेक झा ने 27 रन बनाया रचियाही की ओर से प्रदुमन 3 विकेट राहुल 3 विकेट प्राप्त किया जवाब में उतरी रचियाही की टीम 74 रन पर पूरी टीम सिमट गई रचियाही की ओर से राहुल 32 नीरज 13 रनों का योगदान किया बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह की ओर से अजिंक्य 6 विकेट सुमित 2 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह ने रचियाही को 147 रनों से हराकर बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा.

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू प्रेम रंजन पाठक दिलजीत कुमार राजीव कुमार प्रदीप चंचल कुमार मौजूद थे इस मैच के मुख्य एंपायर सनोज मैकगिल और सुधीर गुप्ता थे स्कोरर सौरभ कुमार थे उद्घोषक की भूमिका में सौरभ कुमार थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here