Khelbihar.com

Buxer:बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में आज खेले गए मैच में विराट क्रिकेट क्लब ने रतन देव क्रिकेट क्लब तिवारीपुर को 55 रनों से पराजित कर दिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई विराट क्रिकेट क्लब ने 27.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर बनाया .

जिसमें अमित केस्वर ने 41,पंकज कुमार ने 34,आरूष सिंह ने 23,अंकित कुमार ने 10 रनों का योगदान किया।अतिरिक्त के रूप में 37 रन बने रतन देव क्रिकेट क्लब की तरफ से संजीव पांडे ने 3,अभय चौबे ने 2,जबकि अंगिरा नंद, आदर्श तिवारी तथा अजीत तिवारी ने 1,1 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में खेलते हुए रतन देव क्रिकेट क्लब तिवारीपुर की पूरी टीम 27 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें संजीव पांडे ने 33 अभिजीत तिवारी ने 26 अजीत तिवारी ने 14 अभय ने 9,अंशुमन ने 8 रनों का योगदान किया अतिरिक्त के रूप में 10 रन बने विराट क्रिकेट क्लब की तरफ से आरूष सिंह ने 4, विशाल कुमार एवं पंकज कुमार ने 2,2जबकि चेतन कुमार तथा शाहबाज फरीदी ने 1,1विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार विराट क्रिकेट क्लब 55 रनों से जीत हासिल की।

आज के अंपायर निरंजन कुमार तथा कौशल राय थे जबकि स्कोरर के रूप में उत्सव कुमार थे मैच के दौरान कई वरिष्ठ खिलाड़ी भी मौजूद थे कल का मैच जिग जैग क्रिकेट क्लब बक्सर तथा साईं क्रिकेट क्लब बक्सर के बीच खेला जाएगा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here