Khelbihar.com

Gaya:गया कॉलेज खेल परिसर में खेले जा रहे विष्णु सिंह गया जिला क्रिकेट लीग A डिवीज़न का आज का मुकाबला मौर्या आई टी आई क्रिकेट क्लब और बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया .

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40ओवर के मैच में 9विकेट के नुक्सान पर 218बनाये राहुल भारती ने 63रन और अनिल शर्मा ने 38रन बनाये बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आनद मोहन ने 38रन देकर 2विकेट प्राप्त किये जबाबी पारी खेलने उतरी बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब की टीम73रन पर आल आउट हो गयी सागर सिन्हा ने 5विकेट और प्रिंस ने 3विकेट लिये इस तरह मौर्या आई टी आई क्रिकेट क्लब ने बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब को 145रन से पराजित कर दिया ।मौर्या आई टी आई क्रिकेट क्लब की दुसरी जीत है

वही बाजार समिति मे B डिवीज़न के मैंच में नौरंगा क्रिकेट क्लब ने सन राईज त्रिशूल क्रिकेट अकादमी को 63रनो से पराजित कर दिया नौरंगा क्रिकेट क्लब ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6विकेट के नुक्सान पर 176का स्कोर बनाया सुभल यादव ने 99रनो की नॉट आउट की पारी खेली और युवराज सिंह ने 49रन बनाये।

जबाबी पारी खेलने उतरी सन राईज त्रिशूल क्रिकेट अकादमी की टीम 113रन पर ऑल आउट हो गयी और मैच 63 रन से हार गयी इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यछ संजय सिंह चुन्नू सचिव पुलस्कर सिंह संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा एस नियाजउद्दीण शैलेश विद्यार्थी विनय कुमार असद शाहीन अमित सिंह अशोक यादव प्रियंकर कुमार सुनील सिंह सँजीत सुमन रजनीकांत मनोज यादव ब्रजेश सिंह शाने अली राजू पांडेय आदी मौजुद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here