Khelbihar.com

Patna:बालीवाॅल का फाइनल मैच एन एस एच एम दुर्गापुर और एनआईटी पटना के बीच खेला गया जिसमें आयुश प्रताप सिंह की कप्तानी में एनआईटी पटना ने एन एस एच एम को हराकर फाइनल विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया ।इसमें बैस्ट अटैकर का खिताब एनआईटी पटना के छात्र योगेन्द्र पाल सिंह को जाता है और बैस्ट डिफेंडर का खिताब एनआईटी पटना के छात्र आयुश प्रताप सिंह
एवं बैस्ट लिफ्टर रोहित (एन एस एच एम ) रहे।

इसके साथ ही टेबिल टेनिस का फाइनल मैच खेला गया जिसमें एनआईटी पटना की तरफ से राहुल गौंदी , वेद प्रकाश , शत्यशील श्रीवास्तव , अंशुल शाक्य , अविनाश विजेता रहे।वहीं पर संत जैवियर की तरफ से सार्थक हंस , शन्नी कुमार उपविजेता रहे।इसके साथ ही टेबिल टेनिस डबल्स में शत्यशील श्रीवास्तव एवं तनिष्क सिंह विजेता रहे तथा राहुल गौंदी और प्रजुवल सिंह उपविजेता रहे।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब एनआईटी पटना के
शत्यशील श्रीवास्तव को मिला।

फुटबॉल में संत जेवियर कॉलेज बना चैंपियन

इसके साथ ही फुटबॉल का फाइनल मैच एनआईटी पटना एवं संत जैवियर के बीच खेला गया जिसमें
संत जैवियर ने एनआईटी पटना को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल विजेता का खिताब अपने नाम किया। मैन औफ द मैच का खिताब संत जेवियर कॉलेज के सोनू लखरा (कीपर) को मिला।

IMG-20191223-WA0021-1024x951 क्रिकेट और वॉलीबॉल में एनआईटी पटना बना विजेता,

आज का क्रिकेट का फाइनल मैच एनआईटी पटना एलुमनी और एनआईटी पटना के बीच खेला गया। एनआईटी पटना एलुमनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । एनआईटी पटना एलुमनी की टीम ने और उसने 15 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाए। जिसके जवाब में एनआईटी पटना ने 12.3 ओवर में ही 124 रन बनाकर मैच अपने नाम किया इसके साथ ही एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। अंततः एनआईटी पटना ने फाइनल विजेता टीम बनी। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड एनआईटी पटना टीम के पंकज भारती को मिला। पंकज भारती ने 44 बॉल पर 94 रन नाबाद बनाये , जिसमें 7 छक्का एवं 11 चौके शामिल है
इसके साथ ही पंकज भारती प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
बने, एवं शेखर यादव बेस्ट बौलर ऑफ द टूर्नामेंट
बने।

इवेंट का आयोजन छात्र गतिविधि एवं खेलकूद अधिकारी अरिजीत पुटतुं डा के नेतृत्व में हुआ साथ ही एनआईटी के क्रिकेट कोच मोनू रंजन ने सबको बधाई दी और अगले टूर्नामेंट आल इंडिया इंटर एनआईटी के लिए कोचिंग शुरू की दंगल के कॉर्डिनेटर प्रमोद हेंब्रम, पुलक सिन्हा ,अरशद हयात, राजीव कुमार समेत अन्य लोगों ने किया।पूरे इवेंट के दौरान मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार मौजूद थे।

नीचे दिए गए फोटो में एनआईटी पटना के वॉलीबॉल और क्रिकेट टीम है…साथ ही एक फोटो में मैन ऑफ द टूर्नामेंट पंकज भारती है…जिसने फाइनल मैच में 94 रन का पारी खेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here