Khelbihar.com

Smastipur: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज तीन मैच खेले गए , पहला मैच कॉलेज मैदान जितवारपुर में गांधी पार्क vs आदर्श सीसी के बीच खेला गया , 30 ओवर के मैच में टॉस जीता गांधी पार्क सीसी, पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में विशाल 60 रन , अभिषेक के 48 रन के बदौलत 6 विकेट पर 224 रन बनाए , रविन्द्र 3 विकेट और जयंत 2 विकेट लिए ,

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आदर्श की टीम 23.2 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन बना कर आउट हो गई , नवीन 19 रन और जयंत 18 रन , बनाए , विकाश , और गणपति ने 2-2 विकेट लिए , अंपायर , कुन्दन और सुशील स्कोरर , सूरज,

समस्तीपुर जिला लीग का दूसरा मैच पटेल मैदान समस्तीपुर में ऑल स्टार vs मोहद्दीनगर क्लब के बीच खेला गया , 35 ओवर के मैच मोहद्दी नगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए , अभिषेक भारती के 79 रन और निखिल भारती के 21 रनों के बदौलत 35 ओवर में 8 विकेट पर 163,संदीप 3 विकेट, चंदन सरकारी , और जय प्रकाश 2-2 विकेट लिए, जवाब में ऑल स्टार , संदीप के 55 रन और गजेन्द्र सिंह के 28 रनों के बदौलत 28. 3 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया, , अभिषेक ने 3 विकेट और निखिल, कलाम 1-1 विकेट लिए , अंपायर, तरविंदर सिंह और सनी सिंह, स्कोरर अभिनाश

समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग का आज तीसरा मैच जननायक कर्पूरी स्टेडियम रोसड़ा में, आर आई सी सी vs रोसड़ा डायमंड के बीच खेला गया ,35 ओवर के मैच में 234/9 ओवर 35, रजनीश ने 73 रन और आलोक 55 रनों का योगदान दिया , मनीष 3 विकेट और अरविंद और सचिन ने 1-1 विकेट लिए , जवाब में रोसड़ा डायमंड 129/10 ओवर 24.3 ओवर , सत्य प्रकाश 44 रन और दीपक 39 बनाए , आदित्य 3 विकेट और सुधीर, आयुष 2- 2 विकेट लिए , अंपायर , उमेश, & कुणाल स्कोरर , बिट्टू

उपस्थित में सीनियर खिलाड़ी ब्रजेश झा मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, संयुक्त सचिव, प्रिय रंजन सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, नीरव कुमार, अजित आंनद, सतीश कुमार और बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here