Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर:-मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे कॉरपोरेट लीग में आज का मैच बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम बैंक ऑफ इंडिया,जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक ऑफ इंडिया को 14 रनों से हराया।


टाॅस जीतकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 124/8 20 ओवर में अनिरूद्ध दास- 33 रन,
विवेक रंजन- 16*रन, रंजीत राय- 14 रन, सुमित- 13 रन , तरूण मंगलम(कप्तान) – 9 रन नाबाद ।बैंक ऑफ इंडिया की गेंदबाजी अमरजीत तथा कुंदन ने 3-3 विकेट लिया निलमणी और नीरज ने एक-एक विकेट लिया ।


125 रनों के जबाब में बैंक ऑफ इंडिया की बल्लेबाजी
111रन 19 ओवर में बनकर सिमट गई ,सचिदानंद – 35 रन, तरूण- 16 रन, कुंदन- 13 रन।बैंक ऑफ बड़ौदा की गेंदबाजी
तरूण मंगलम- 3 विकेट लशांत कश्यप, विवेक रंजन तथा समीर ने दो- दो विकेट को झटका । विकास – 1 विकेट ।
मैन ऑफ द मैच- तरूण मंगलम (बैंक ऑफ बड़ौदा) ( 9 रन नाबाद, 3 विकेट तथा दो कैच)। अंपायर- मुकेश और उदय चंद्रा तथा स्कोरर- विवेक रंजन ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here