Khelbihar.com

Patna: वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के परिसर में खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में रणजी प्लयेर कुमार आदित्य के नाबाद 96 रनों की पारी से विकेएस ने इपीएसए को 41 रनों से पराजित किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 35 ओवर में 207 रन बनाए जिसमे बिहार रणजी प्लयेर कुमार आदित्य ने शानदार नाबाद अर्दश्तक 96 रन बनाए,सूरज कुमार 33 रन।गेंदबाजी में कुंदन 2 ,मानी कुमार 1 और रौशन निराला को 1विकेट मिला।

208 रनों के जबाब में उतरी इपीएसए की टीम 31 ओवर में 166 रन पर ढ़ेर हो गई जिसमे रौशन निराला 42 रन,गौरव 38,और सचिन शर्मा 27 रन बनाए।गेंदबाजी में मुकेश को 2,धुर्व कुमार 3 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here