सवाल बीसीए से:- कबतक खिलाड़ी मैट बिछाकर खेलेंगे टूर्नामेंट

0

Khelbihar.Com।।पटना।।

बिहार क्रिकेट को लेकर हमेशा कुछ नया और अलग जानने को मिलता रहता है ,बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर तरह-तरह की सबाल उठते रहते है कभी उसके काम करने की तरीकों पर तो कभी सलेक्शन में पैसे के मांग लेकर न्यूज़ टीवी चैनल पर दिखया जाता है ।।

मगर आज कुछ अलग सा सवाल उठ रहा है कि बिहार के सबसे बड़े टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी का मैच जो नालंदा बनाम जहानाबाद में मैट बिछाकर खेला जा रहा है क्या इसी मैट पर परफॉमेंस कर बिहार स्टेट टीम के लिए खिलाड़ी अन्य स्टेट टीम के साथ खेलेंगे और मैच जीतेंगे,क्योकि बीसीसीआई की मैच में मैट नही टर्फ विकेट होती है,

बिहार का परफॉर्मेंस खराब नही रहा इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में ज़ोन चैंपियन बानी लेकिन जब मुम्बई जैसे टीम से मैच हुई तो सिर्फ 69 के स्कोर पर ढेर हो गयी बिहार कारण जिस ज़ोन में बिहार है उस ज़ोन में कोई ऐसी टीम नही दिखी जो बिहार को हरा सके लेकिन जबतक खिलाड़ियो को अच्छी व्यवस्था वाली ग्राउंड और टर्फ विकेट पर मैच नही खेलने को मिलेगा तबतक हमारे खिलाड़ी अन्य राज्य के खिलाड़यों के साथ कंप्लीट नही कर पाएंगे।।

एक खिलाड़ी ने खेलबिहार.कॉम से बातचीत में यह बाते कही और एक खिलाड़ी के नाते अपनी यह मांग रखी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here