आईपीएल मैच फिक्सिंग में ऋषव पंत का नाम ,देखे ख़बर

0

Khelbihar.com।पटना।।

भारत में इंडियन टी-20 लीग का 12वां संस्करण खेला जा रहा है। इसी बीच आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद विवादास्पद ट्वीट किया है। ललित मोदी के इस ट्वीट से एक बार फिर आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं।

दरअसल ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘क्या यह मजाक है, इस पर विश्वास करना मुश्किल है। मैच फिक्सिंग का स्तर शीर्ष पर पहुंच चुका है।’ उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी के आला अधिकारियों पर तंज कसते हु लिखा, ‘कब जागोगे’

lalit-modi_1524195948 आईपीएल मैच फिक्सिंग में ऋषव पंत का नाम ,देखे ख़बर

ललित मोदीइस वीडियो में कोलकाता के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के सामने दिल्ली के स्पिनर संदीप लामिछाने के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं। वीडियो में लामिछाने की गेंद पर उथप्पा को चौका जड़ते हुए दिखाया गया है। यह चौका लगाने से पहले ही विकेटकीपर ऋषभ पंत लामिछाने से कह रहे हैं, ‘ये तो वैसे भी चौका है’

delhi-capitals_1554005481 आईपीएल मैच फिक्सिंग में ऋषव पंत का नाम ,देखे ख़बर

पंत के मुंह से ये शब्द निकलते ही लामिछाे की गेंद पर उथप्पा चौका लगा देते हैं। बता दें कि जिस मुकाबला का वीडियो अपलोड किया गया है, उस मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने तीन रन से बाजी मारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here