टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए कैंब्रिज किंग व जेनिथ हीरोज अपने टीमों की लिस्ट जारी की।

0

Khelbihar.com

पटना:: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देश पर मई के अंतिम सप्ताह में होनेवाली टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए शुक्रवार को कैंब्रिज किंग और जेनिथ हीरोज की टीमों ने अपने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. आयोजन सचिव वर्षा शर्मा ने बताया कि इससे पहले लीग में शामिल छह टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिये हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है –

IMG-20190424-WA0011 टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए कैंब्रिज किंग व जेनिथ हीरोज अपने टीमों की लिस्ट जारी की।

कैंब्रिज किंग – शांतनु चंद्रा, निशांत कुमार, आदित्य, नंदन, यस्शवी शुक्ला, यश राज, अमरजीत, प्रिंस कुमार, अनिमेष कुमार, फैजल, सिद्धार्थ, अंकुश, समीर, हर्षवर्धन, अशोक.

IMG-20190510-WA0024 टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए कैंब्रिज किंग व जेनिथ हीरोज अपने टीमों की लिस्ट जारी की।

जेनिथ हीरोज – अमन कुमार, रोहित, रानू, ऋतिक, अनिकेत, अभिषेक, अविनाश, प्रशांत, हर्ष राज, दिव्यम, नीतीश कुमार, सूर्यप्रकाश, आर्यन चंद्रा, गौरव कुमार, ऋषि.

खेल की खबरों की लेटेस्ट जानकारी के लिये खेलबिहार न्यूज़ के फ़ेसबुक ओफ्फिसल पेज को लाइक कर हमें फॉलो करें:-http://www.facebook.com/khelbihar24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here