Khelbihar.com


पटना:: टैलेंट क्रिकेट लीग की टीम शेखपुरा हिल्स स्टार ने अपने खिलाड़ियों का प्रदर्शन निखारने के लिए कमर कस चुकी है. टीम ने शेखपुरा के रामाधीन सिंह कॉलेज परिसर में खिलाड़ियों का कैंप लगाया है. उन्हें प्रत्येक दिन क्रिकेट के नये तकनीक से अवगत कराया जा रहा है. टीम को मालिक अशरफुद्दीन रुस्तम ने बताया कि खिलाड़ियों को डाइट और फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया गया है.

IMG-20190513-WA0023-475x1024 टैलेंट क्रिकेट लीगः शेखपुरा हिल्स स्टार की तैयारी जोरों पर
IMG-20190513-WA0024-768x1024 टैलेंट क्रिकेट लीगः शेखपुरा हिल्स स्टार की तैयारी जोरों पर

अभ्यास के बाद ब्रेकफास्ट लेते शेखपुरा के क्रिकेटर
इनके अलावा बेहतर कोचों द्वारा उन्हें तकनीक की जानकारी दी जा रही है. आयोजन अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन मई के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा. उससे पहले खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाकर तैयार किया जायेगा. ताकि टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी से कम न हो. शेखपुरा टीम खुद को पूरी तरह से लीग के लिए तैयार करने में जुटी है. उम्मीद है लीग में शामिल होनेवाली अन्य टीमें भी अपनी तैयारी जल्द शुरू करेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here