अंपायर की बात नहीं मानने पर कीरोन पोलार्ड पर लगा जुर्माना

0

Khelbihar.com

Patna. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ फ्लोरिडा में दूसरे टी20 मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ा है।

आईसीसी ने कहा कि पोलार्ड ने आचार संहिता की धारा 2.4 का उल्लंघन किया है। यह घटना तब हुई जब पोलार्ड ने मैदान पर एक सब्स्टीट्यूट को बुला लिया जबकि अंपायरों ने कहा था कि इसके लिये पहले मंजूरी लेना होता है।

उनसे अगले ओवर के आखिर तक इंतजार करने के लिये कहा गया था लेकिन पोलार्ड ने ऐसा नहीं किया। वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस मैथड के आधार पर इस मुकाबले में 22 रन से हार सामना करना पड़ा। पोलार्ड ने आरोपों का खंडन किया और मैच रैफरी जैफ क्रोव के सामने सुनवाई की गई।

आईसीसी ने कहा ,‘‘ पोलार्ड को सुनवाई में दोषी पाया गया। उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा और उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया। दो साल के भीतर किसी खिलाड़ी के चार या अधिक डिमेरिट अंक होने पर वह निलंबन अंक बन जाते हैं और खिलाड़ी को बैन झेलना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here