Khelbihar.com

Smastipur:- समस्तीपुर ज़िला क्रिकेट बी-डिविज़न लीग का पहला सेमी-फ़ाइनल गौरव स्पोर्टिंग दलसिंहसराय बनाम ताजपुर क्रिकेट क्लब ,ताजपुर के बीच कल स्थानीय पटेल मैदान में 25 ओवर का खेला गया जिसमें रोमांचक मुक़ाबले में ताजपुर की टीम 3 रन से बिजय रही ।


पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताजपुर की टीम अपने सारे विकेट
खो कर 24 ओवर में 164 रन बनाए जिसमें अभिषेक ने सर्वाधिक 56 और सौरभ ने 25 रन बनाए ।दलसिंहसराय के तरफ़ से अंकेश ने 3 तन्मय और देव ने 2-2 विकेट लिए ।जवाब में खेलते हुए दलसिंहसराय की टीम 25 ओवर में 7 विकेट खो कर मात्र 161 रन ही बना सकी । दलसिंहसराय की तरफ़ से टौनी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए । ताजपुर की ओर से अफ़ज़ल और प्रकाश ने 2-2 विकेट लिए ।

19/11/2019 को दूसरा सेमी-फ़ाइनल क्रिकेट अकैडमी और समस्तीपुर वेल्स के बीच पटेल मैदान में सुबह 9 बजे से खेला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here