Khelbihar.com

जहानाबाद: जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हुई जिला क्रिकेट लीग का रविवार को उद्धघाटन मुकाबला आल स्टार सीसी ने एनवाईसीसी 9 विकेट से हराया।

इस लीग मैच शुरू होने से पहले जिला अधिकारी नवीन कुमार और विधायक सुदय यादव ने रिवन कर कर किया इस मौके पर संघ के अधिकारीगन भी उपस्थित थे।।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनवाईसीसी 19 ओवर में 118 रन बनाकर सिमट गई,जिसमें पंकज खटेकर 24 रन बनाये,गेंदबाजी में रितेश को 4,रजनीश 3,आदर्श 2,कंचन ने 1 विकेट चटकाए।।

119 रनों के लक्षय को आल स्टार सीसी में 1 विकेट खो कर हासिल कर लिया जिसमें कंचन ने अर्दश्तक 54 रन,रजनेश ने नाबाद अर्दश्तक 53 रन बनाए।रजनीश के हरफनमौला खेल के लिए संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच से नवाजा। इस मैच में अंपायर के रूप में हरेन्द्र कुमार और दुबे जी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here