Khelbihar.Com

Arariaअररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वा जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज 17 वां मैच काली मंदिर क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया खराब मौसम की वजह से यह मैच 25-25 ओवर खेला गया .

टॉस काली मंदिर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 71 रन के स्कोर पर ही काली मंदिर का 9 विकेट गिर चुका था परंतु अंतिम विकेट ने 71 रन की पार्टनरशिप की और पूरी टीम ने 22 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुदर्शन झा ने 39 रन कुमार अंकित ने 29 रन देवराज सोरेन 23 रन बनाएं स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए निसार ने तीन विकेट शहाबुद्दीन और नितिन ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 21 ओवर में 143 रन बनाकर छह विकेट से मैच को जीत लिया स्टार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निसार अहमद ने 37 रन जेबू ने 28 और अंसार ने 24 रन बनाएं काली मंदिर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 3 विकेट कुंदन यादव ने एक विकेट लिए। आज के मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा और अनामी शंकर थे वही स्कोरिंग में अरमान आलम थे इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवेज आलम बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, चांद आजमी, तनवीर आलम, वकार अहमद, चंदन यादव, अमित सेनगुप्ता, विकी कुमार, जयप्रकाश जयसवाल, आदि मौजूद थे
कल का मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी और यंग टाउन क्रिकेट क्लब अररिया के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here