Khelbihar.com

Katihar:स्व. रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए सत्र 2019-20 के आज का मैच एलाइंस क्रिकेट क्लब बनाम न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया! एलाइंस के कप्तान भरत भूषण ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया !

उनका ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ क्यूंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू इंडिया मात्र 105 रनो पे आउट हो गयी !न्यू इंडिया के लिए विशाल यादव जूनियर ने सबसे अधिक 28 रन बनाये जबकी प्रणव कश्यप 20 रन बना कर नाबाद रहे,इसके अलावा न्यू इंडिया का कोई भी बल्लेबाज विकेट पे टिक्कर नहीं खेल पाया ।धाकड़ बल्लेबाज दिलीप यादव भी इस लीग में पूरी तरह फार्म में नहीं चल रहे है ! जबकी एलाइंस के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए
रिज़वान अंसारी 14/3, फरहाद हुसैन 32/4, जबकी भरत भूषण और अमर चौहान ने क्रमश 1-1 विकेट लिए।।


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस ने गौतम कुमार के अर्धशतक 52 रन और सलामी बल्लेबाज राज शेखर आज़ाद के महत्वपूर्ण 30 रनो की बदौलत 7 विकेट से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किये !गेंदबाजी में न्यू इंडिया के अमित यादव और दिलीप यादव को 1-1 सफलता मिली मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज खतरनाक गेंदबाजी करने वाले फरहाद हुसैन को दिया गया ।


आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अजित सिंह और दीपक जैसवाल ने निभाई! जबकि स्कोरर थे ऋतिक सिंह ! कटिहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार ने बताया के कल का मैच कटिहार स्पोर्टिंग क्लब बनाम सन्नी क्रिकेट अकादेमी के बिच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here