Khelbihar.com

Bhaglpur: भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट में शनिवार को नवगछिया क्रिकेट क्लब ने खंजरपुर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर पूल ‘सी’ से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस खंजरपुर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 30 ओवर के मैच में महज 12 ओवर में 61 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में सूरज ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। शेष बल्लेबाज नहीं चल सके। नवगछिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में औरंगजेब ने 6 ओवर में 34 रन देकर 6 विकेट लिये। साजिद ने 3 विकेट लिये।

62 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवगछिया क्रिकेट क्लब की टीम 14.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर मैच को जीत लिया। बल्लेबाजी में अनुराग ने 18 रन, अमन ने नाबाद 13 रन व साजिद ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। खंजरपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में राहुल ने दो विकेट, नीरज और सुमित ने क्रमशः एक-एक विकेट लिये।

मैच में अंपायर की भूमिका मो. फैजी व मो. इबादुल ने निभाई। स्कोरर अमन थे। वही प्रतियोगिता का अगला चरण क्वार्टर फाइनल का है, जो इस प्रकार है:-

(1) हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब (पूल ‘बी’) बनाम मिराज क्रिकेट क्लब (पूल ‘ई’)
(मैच की तारिख : 17/02/2020, समय: सुबह 9:30 बजे, स्थान : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम)

(2) भागलपुर क्रिकेट एकेडमी (पूल ‘ए’) बनाम केसीसी कहलगांव (पूल ‘एफ’)
(मैच की तारिख : 18/02/2020, समय: सुबह 9:30 बजे, स्थान : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम)

(3) टीएनबी शिवपुनम (पूल ‘डी’) बनाम नीलकंठ क्रिकेट क्लब (पूल ‘जी’)
(मैच की तारिख : 19/02/2020, समय: सुबह 9:30 बजे, स्थान : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम)

(4) खरमनचक क्रिकेट क्लब (पूल ‘एच’) बनाम नवगछिया क्रिकेट क्लब (पूल ‘सी’)
(मैच की तारिख : 20/02/2020, समय: सुबह 9:30 बजे, स्थान : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here