पिथौरागढ़ जिला अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल सम्पन्न ,चयनित खिलाडी कुमाऊँ जोन लीग में प्रतिभाग करेंगे

0
पिथौरागढ़ जिला अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल सम्पन्न ,चयनित खिलाडी कुमाऊँ जोन लीग में प्रतिभाग करेंगे

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-01-at-3.39.18-PM-640x295 पिथौरागढ़ जिला अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल सम्पन्न ,चयनित खिलाडी कुमाऊँ जोन लीग में प्रतिभाग करेंगे

पिथौरागढ़1 मार्च: अंडर -16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के लिए जनपद पिथौरागढ  के जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल द एथलिट होम क्रिकेट एकेडमी नैनी सैनी के टर्फ नेट्स में 28 फरवरी को सम्पन्न हुआ।

पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी के बताया कि अनुभवी चयनकर्ताओं की देख रेख में यह चयन प्रकिया सम्पन्न हुआ।मुख्य चयनकर्ता श्री रविन्द्र डसीला, श्रीनवीन पुनेठा, हेमा मेहता पर्यवेक्षक मनोज टकवाल ने खिलाड़ियों की तकनीक को बारीकी से परखा।

उन्होंने आगे बताया की जिले के चयनित खिलाड़ी कुमाऊँ जोन हेतु लीग प्रकिया में प्रतिभाग करेंगे।जिससे राज्य टीम का चयन किया जाएगा।चयन प्रक्रिया के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष श्री भूपाल सिंह चुफाल, दिनेश बोहरा, कोऑर्डिनेटर नरेंद्र भंडारी, शोभित पाण्डेय, रविन्द्र जोशी फार्मासिस्ट किशोर कसनीयाल उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here