पटना 16 मार्च: बिहार के जाने माने शतरंज खिलाड़ी और पूर्व राज्य शतरंज चैंपियन (2008) आशुतोष कुमार को आगामी 19 मार्च से बांग्लादेश देश की राजधानी ढाका में शुरू हो रहे प्रीमियर डिवीजन चेस लीग में भाग लेने का आमंत्रण मिला है।

इस प्रीमियर डिवीजन लीग में आशुतोष जनता बैंक ऑफीसर्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से भाग लेंगे।इस लीग में कुल बारह टीमें भाग ले रही हैं। मालूम हो कि आशुतोष एक खिलाड़ी के अतिरिक्त एक सफल शतरंज प्रशिक्षक के रूप में काफी ख्याति अर्जित कर चुके हैं और इनके सूची में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं , जो इनसे प्रशिक्षित हैं।

अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने आज ढाका रवाना हो रहे आशुतोष कुमार को अखिल बिहार शतरंज संघ एवं समस्त बिहार शतरंज परिवार ने सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here