कैमूर 118 मार्च: अमित सिंह जोगी स्टेडियम मोहनियां के खेल मैदान पर कैमूर जिला अंडर-14 प्रतिभा खोज क्रिकेट लीग का मैच कैमूर ग्रीन एवं कैमूर पिंक के बीच खेला गया।।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कैमूर ग्रीन ने प्रीतम कुमार के 29 गेंदों में 79 रन 7 चौके 7 छक्के, भोलू 44 रन एवं नमन कुमार के 27 रनों की पारी के दम पर कैमूर ग्रीन ने 25 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 221 रन बनाए।कैमूर पिंक की ओर से गेंदबाजी में नीतीश ने 4 विकेट लिए समीर ने 2 विकेट एवं सिद्धार्थ को 2 विकेट मिले ।

जवाब में 221 रनों का पीछा करते हुए कैमूर पिंक ने अपने सभी विकेट खोकर 134 रन बनाएं कैमूर पिंक की ओर से आयुष 12 अंकुश ने 18 एवं वेदांत ने 11 रनों की पारी खेली इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। कैमूर ग्रीन की ओर से आशीष ने 3.4 ओवरों में 32 रन देकर पांच विकेट लिए शिवम दीपक बबलू एवं अरमान को1-1 विकेट मिला।

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच प्रीतम कुमार को स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया के अध्यक्ष विशेष श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया आज के मैच में अंपायरिंग श्याम सुंदर जायसवाल एवं रवि शंकर वर्मा ने किया तथा स्कोरर तौफीक रहे।मैच के दौरान विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के अध्यक्ष प्रशांत सिंह सचिव अभय कुमार रिंकू व जिला क्रिकेट संघ के संयोजक अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here