पटना 19 मार्च: मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में गोलघर मीडिया वेंचर्स द्वारा  आयोजित कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर – 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने रामप्रीत सिंह क्रिकेट एकेडमी को 49 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां (विक्रम) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज के मैच.में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग करने उतरे रामप्रीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज 25 ओवर खेलने के बावजूद 6 विकेट पर 143 रन हीं बना सके। नतीजा हुआ कि यह मैच अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने आसानी से 49 रन से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच समाप्ति उपरांत सर्वाधिक 43  रन बनने के लिए विजेता टीम के साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लिटेरा वैलि के क्रीड़ा शिक्षक श्रीमोद पाठक ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर 

अंशुल क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 8  विकेट पर 202 रन- साहिल 43, देवांश 35, सिद्धार्थ 37, अतिरिक्त 52, साहिल आदित्य 2/7, शुभम 2/31, पप्पू 1/51, राजीव 1/30, रन आउट -2,

रामप्रीत सिंह क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 6 विकेट फर 143 रन चंदन 29, आशुतोष 31, राजीव 41, अतिरिक्त 24, हर्षित 2/42, अरूण 1/29,

अंशुल क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में 

आगामी 5 अप्रैल से मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में 22वीं सरदार पटेल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यह जानकारी फाउंडेशन के राजा कुमार ने दी। उन्होंने ने कहा कि इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच नॉकआउट पद्धति के आधार पर 25-25 ओवर के होगें। इस टूर्नामेंट में सिर्फ 16 टीमों को ही प्रवेश दिया जायेगा। दसवीं तक पढऩे वाले छात्र या बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र ही खेलने के योग्य होगे। इस टूर्नामेंट के मार्गदर्शक सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी होगें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here