मुजफ्फरपुर 22 मार्च:  मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट अकैडमी जूनियर ने पैरामाउंट क्रिकेट अकादमी को 231 रनों के भारी अंतर से हराया।

आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने टॉस जीतकर निर्धारित 35 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 319 रनों का विशाल योग खड़ा किया जिसमें सत्यम और सचिन ने शानदार शतक लगाए । सत्यम ने 118 और सचिन ने 100 रानो की पारी खेली महावीर ने 12 रन बनाए ।गेंदबाजी में पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी के उदय ने दो रितेश ने 1 जितेंद्र ने 1 जज्बी ने एक विकेट प्राप्त किए।

जवाब में खेलने उतरी पैरामाउंट क्रिकट एकेडमी की पूरी टीम 31 ओवर मैं 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अरशद ने 32 एवं रितिक ने 23 रन बनाए।गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से कार्तिक ने 1 रूपेश ने 2 निखिल ने 1 सत्यम अवस्थी ने 2 महावीर ने 3 विकेट प्राप्त किए।
आज का मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी जूनियर के सत्यम को दिया गया।अंपायर के रूप में सचिन कुमार एवं नितिन कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here