कटिहार 12 अप्रैल: डी.एस.कॉलेज के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला न्यू स्पोर्टिंग क्रिकेट अकादेमी बनाम एल.डब्लू.सी.के दरम्यान खेला गया !

टॉस न्यू स्पोर्टिंग के कप्तान बबलू कुमार ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पे 198 रन बनाये जिसमे आतिशी नाबाद शतक ठोका 139 रन कप्तान बबलू कुमार ने मात्र 105 गेंदों में जबकी दिवाकर और सोनू ने महज 14-14 रन बनाये। गेंदबाज़ी में एल.डब्लू.सी.के अमन सिंह 20/3 कृष्णा कुमार 46/2 जबकी ईशान महतो ने 30/1 विकेट लिए।

WhatsApp-Image-2021-04-12-at-3.19.31-PM-300x262 कटिहार जिला लीग में कप्तान बबलू के आतिशी शतक से न्यू स्पोर्टिंग सेमीफाइनल में

लक्ष्य क पीछा करते हुए एल.डब्लू.सी. 20.1ओवर में 111 रनो पे सिमट गयी। केवल अनिकेत सिंह 24 और पार्थ सार्थी ने 16 रन बनाये। न्यू स्पोर्टिंग ने 87 रनो से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया उनके ओर से विकास 16/3 अभय 14/3 विक्की दत्ता 19/2 जबकी इमरान ने 26/1 विकेट लिए  .मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कप्तान बबलू को उनके शानदार नाबाद शतक के लिए दिया गया!

निर्णायक की भूमिका में आज सुमाभो घोष और वीरेंदर कुमार रहे जबकी स्कोरिंग की ज़िम्मेदारी साहिल रज़ा ने निभाई!जिला कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम के द्वारा सुचना दी गयी के कल का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शरीफगंज क्रिकेट क्लब बनाम आजमनगर अमेज़िंग के बिच डी.एस.कॉलेज के मैदान पर सुबह 8:00 से खेला जायेगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here