मुजफ्फरपुर 12 अप्रैल: मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर में चैंपियंस ब्लू को 9 विकेट से एवं संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब को 192 रनों के भारी अंतर से हराया।

एलएस कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर बनाम चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए जिसमें निखिल ने 47 यीशु ईशान ने 23 अमर्त्य ने 51 एवं विवेक बालाजी ने नाबाद 17 रनों का योगा अपनी टीम के लिए दिया।गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से मोहित ने दो वासुदेव ने एक एवं नमन ने 1 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी ने सुनील उरांव के शानदार नवाद 105 रनों की बदौलत 23 ओवर में में ही लक्ष्य के लिए 171 रन बना लिए उनका साथ देते हुए निशांत प्रकाश ने भी नाबाद 47 रन बनाए।गेंदबाजी में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के तरफ से एकमात्र गेंदबाज विशाल को एक सफलता मिली।इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के सुनील उरांव को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया।आज के अंपायर सचिन कुमार एवं नितिन कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में कृष्ण मुरारी मौजूद थे

WhatsApp-Image-2021-04-12-at-6.49.43-PM-300x194 मुज़फ़्फ़रपुर जिला लीग में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर और संस्कृति क्रिकेट एकेडमी जीता

वही आरडीएस कॉलेज में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी बनाम प्रेरणा स्पोटिंग के बीच खेले गए मैच में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब को 192 रनों से हरा दिया संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया जिसमें संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर के मैच में 245 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी में दिवाकर भारती ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के भी लगाएं इसके अलावा सचिन ने 38 रूपक ने 32 और रॉबिन ने नाबाद 35 रन बनाएं।गेंदबाजी में प्रेरणा स्पोटिंग के तरफ से अभिषेक, उत्तम और आदित्य ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।

जवाब में खेलने उतरी स्पोटिंग की पूरी टीम 13 ओवर में ही 53 बनाकर ऑल आउट हो गई प्रिंस कटिंग के तरफ से कप्तान अंकित सिंह ने 13 एवं अभिषेक ने 14 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।गेंदबाजी में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से दिवाकर एवं आफरीन ने तीन तीन एवं हिमांशु कुमार और हिमांशु राज ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।इस मैच के मैन ऑफ द मैच संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के दिवाकर भारती को दिया गया।

कल का मैच भारती क्लब बनाम गायत्री यंग क्रिकेट क्लब- एल एस कॉलेज मैदान।क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू- आर डी एस कॉलेज मैदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here