लखीसराय 15 अप्रैल: लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गंगासराय में आयोजित जिला क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में आज का मुकाबला हलसी हर्कुलस और पीसीसी पतनेर के बीच खेला गया।

टॉस हलसी हर्कुलस ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उत्तरी पीसीसी की टीम 27.3 ओवर में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमें बिप्रो 39 रन ,सन्नी 36 रन और अभिषके 33 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए शिवम् 6 विकेट ,दीनानाथ दो विकेट झटका। जबाब में बल्लेबाजी हलसी हर्कुलस की टीम 25.2 ओवर में सिर्फ 104 रन बनाकर ढेर हो गया। जिसमे अर्णव ने 28 रन और शिव ने 22 रन बनाया। गेंदबाजी में बिप्रो को चार ,फंटूस और पीयूष को दो दो विकेट मिला।

इस तरफ पीसीसी पतनेर की टीम 70 रनो से इस मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले में शिवम ने 6 विकेट जरूर लिया लेकिन बिप्रो दास ने 39 रन और 4 विकेट भी चटकाए इसलिए बिप्रो दास को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज के अम्पायर के भूमिका में बबलू तथा जसीम खान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here