टिहरी जिला लीग में लक्ष्य का शानदार दोहरा शतक(202 रन),सुभम और संजीत ने जड़ा शतक,देखे मैच रिपोर्ट्स

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-04-15-at-4.54.33-PM-640x480 टिहरी जिला लीग में लक्ष्य का शानदार दोहरा शतक(202 रन),सुभम और संजीत ने जड़ा शतक,देखे मैच रिपोर्ट्स

टिहरी 15 अप्रैल; जिला क्रिकेट संघ टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज तीन मुकाबले हुए पहले मुकाबले में टिहरी सुपर किंग ने देवभूमि क्लब को 259 रनो से दूसरे में फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने देवभूमि क्रिकेट क्लब को 109 रनो से तथा तीसरे मुकाबले में फर्स्ट वर्ड वॉर सहीद श्री shuruat सिंह सजवाण सीसी ने पुरोहित सीसी को 154 रनो से हराया

WhatsApp-Image-2021-04-15-at-4.54.32-PM-300x225 टिहरी जिला लीग में लक्ष्य का शानदार दोहरा शतक(202 रन),सुभम और संजीत ने जड़ा शतक,देखे मैच रिपोर्ट्सWhatsApp-Image-2021-04-15-at-4.54.33-PM-300x225 टिहरी जिला लीग में लक्ष्य का शानदार दोहरा शतक(202 रन),सुभम और संजीत ने जड़ा शतक,देखे मैच रिपोर्ट्स

पहले मुकाबले में टिहरी सुपर किंग ने सूरज के 97 रन ,विशाल के 73 रन और रोनित के 50 रनो के मदद से 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 331 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए विकास और अकबर को एक एक तथा शिवम् ,रोहित को दो दो विकेट मिला। जबाब में बल्लेबाजी के लिए उत्तरी देवभूमि क्लब की टीम राजवीर के 14 रनो के मदद से सिर्फ 16 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। गेंदबाज सुधांशु ने पांच विकेट ,राहुल तीन और सूरज ,अजय को एक एक विकेट मिला।WhatsApp-Image-2021-03-27-at-5.40.30-PM टिहरी जिला लीग में लक्ष्य का शानदार दोहरा शतक(202 रन),सुभम और संजीत ने जड़ा शतक,देखे मैच रिपोर्ट्स

दूसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करने उत्तरी फ्यूचर सीए की टीम लक्ष्य के शानदार दोहरा शतक 202 रन ,शुभम के शतक 101 रन की मदद से 40 ओवर में तीन विकेट पर 325 रन बनाया। गेंदबाजी में सरबजीत को दो और सुमित को एक विकेट मिला। 326 रनो के लक्ष्य के जबाब में उत्तरी देवभूमि सीसी की टीम 37.2 ओवर में 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जिसमे सूरज ने 57 रन बनाया। गेंदबाजी में कमल को चार ,शुभम को दो ,संजय ,विनय ,सूर्यमणि और राहुल को एक एक विकेट मिला।WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM टिहरी जिला लीग में लक्ष्य का शानदार दोहरा शतक(202 रन),सुभम और संजीत ने जड़ा शतक,देखे मैच रिपोर्ट्स

तीसरे मुकाबले में बैटिंग करते हुए सजवाण सीसी की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन बनाया जिसमे संजीत ने 104 रन ,रजत ने 45 रन बनाया। गेंदबाजी में आरिफ और गगन को दो दो तथा नरेश को एक विकेट मिला। जबाब में उत्तरी पुरोहित सीसी की टीम सिर्फ 22 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे नरेश 46 रन ,कमल 20 रन बनाया। गेंदबाजी में विशाल को पांच ,अविनाश को तीन और अजय को दो विकेट मिला।WhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM टिहरी जिला लीग में लक्ष्य का शानदार दोहरा शतक(202 रन),सुभम और संजीत ने जड़ा शतक,देखे मैच रिपोर्ट्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here