PATNA 04  जून: लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में शुक्रवार से योगा क्लास शुरू किया गया। अभी स्कूल में गर्मी की छुट्टी शुरू हुई और यह क्लास 15 दिनों तक चलेगा। यह जानकारी लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल (एलएमसी) की निदेशिका मीनू सिंह ने दी।

निदेशिका मीनू सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हर व्यक्ति को फिट रहना जरूरी है और इसके लिए योगा बेहतर माध्यम है।उन्होंने बताया कि अभी यूकेजी से लेकर नवम क्लास के स्टूडेंट को योगा, कराटे और कई तरह के अभ्यास कराये जा रहे हैं।

प्राचार्य शालिनी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट को घर पर रह कर सुरक्षित रहे और मास्क का उपयोग हमेशा करें।
उन्होंने बताया कि स्कूल के स्पोट्र्स हेड रुपक कुमार के दिशा-निर्देश में खेल शिक्षक अमन पुष्पराज द्वारा सबों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here